लघु वनोपज संघ ने 20 करोड़ से अधिक मूल्य की हर्बल औषधियों की आपूर्ति की
वर्ष 2024-25 में कुल टर्नओवर 21.18 करोड़ रुपये, सरकारी और खुदरा दोनों क्षेत्रों में हुई आपूर्ति
गणेश पाण्डेय, भोपाल। राज्य के वन विभाग के अधीन कार्यरत लघु वनोपज संघ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने हर्बल उत्पादों की आपूर्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
संघ ने अपने लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र, भोपाल के माध्यम से विभिन्न शासकीय विभागों — विशेष रूप से आयुष विभाग — को ₹20 करोड़ 66 लाख 26 हजार 786 रुपये मूल्य की हर्बल औषधियों की आपूर्ति की है।
Source: Indian Breaking News (IBN)












