स्व. जे. जे. दत्ता जी को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान प्रदान करने हेतु निवेदन
आद. डॉ. मोहन यादव जी,
सादर प्रणाम,
म. प्र. के यशस्वी मुख्य मन्त्री के रूप में आप प्रदेश के वन एवं वन्यप्राणियों के हितों और संरक्षण के लिए आप जो ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं वो ना केवल सराहनीय हैं अपितु पूज्यनीय भी हैं l
35 साल से भी अधिक मेरी वानिकी सेवा के दौरान मैंने प्रकृति के उपहारों के प्रति एक मुख्यमंत्री के रूप में इतना समर्पित व्यक्ति कभी नहीं देखा l
वन विभाग में वन्यप्राणियों के लिए ऐसे ही एक समर्पित अधिकारी स्व. जगत ज्योति दत्ता (JJ Dutta), जी का उल्लेख करना यहाँ प्रासंगिक होगा जिन्होंने स्वयं की नौकरी के दौरान सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य की अधिसूचनाएं जारी कराई थीं !
मैं अपने जीवन के 72वें वर्ष में, मैं आपको हृदय से धन्यवाद और आभार ज्ञापित कर बधाई देने का अधिकार रखता हूँ l
बहुत बहुत बधाइयाँ
साथ ही यह भी अनुरोध करता हूँ कि, स्व. जे. जे. दत्ता, (से. नि. PCCF एवं HOFF), को मरणोउपरान्त पद्मश्री पदक से सम्मानित करने की पहल आपके द्वारा की जानी चाहिए जो उनके सेवकालिक जीवन के लिए आपकी और से एक उत्कृष्ट आहुति होगी l
साधुवाद एवं धन्यवाद
(जगदीश चन्द्रा)
से. नि. आई.एफ.एस.
बैच 1990