साथ हो तो रास्ता आसान!

क्या फोटो में हाथी को पीछे से धक्का दे रहा व्यक्ति उसे ट्रक में चढ़ा सकता है?

कतई नहीं!

लेकिन ये जोर तो ऐसे ही लगा रहा है,,

अब भाव को समझिये

हाथ लगाने मात्र से हाथी को पता चलता है कि उसके पीछे कोई है जो मेरी मदद कर रहा है और इसी एहसास के साथ हाथी ट्रक पर चढ़ जाता है। कभी-कभी हमें भी ऐसे ही थोड़े से सहयोग की आवश्यकता होती है। इसलिए एक-दूसरे की मदद करें, एक-दूसरे की मदद करते रहिये,हाथ लगाते रहिये। यह आपसी सहयोग एक-दूसरे को आत्मविश्वास से भर देता है, और आत्मविश्वास से भरा व्यक्ति जीवन में हर कठिनाई पर विजय प्राप्त कर सकता है।

इसलिए टांग खींचने, धक्का देने और सामने वाले को डुबाने की अपेक्षा उसे सहयोग देने का मन बनाइये

समर्थन, मित्रता और संगठन इतने महत्वपूर्ण हैं। जीवन में एक दूसरे का साथ देते रहिये..!