विश्व पर्यावरण दिवस

🌎 वैश्विक पर्यावरण राष्ट्रों की सीमा नहीं पहचाता 🌏

आओ एक पेड़ लगाएं, जल बचाएं*, सभी मिलकर धरती को स्वर्ग बनाएँ l

फिर से हरा-भरा कर दो ये धरती,
बचा लो नदियाँ, जंगल, हवाएँ।
एक पौधा रोपे हर हाथ,
तभी तो बचेगी ये सुन्दर दुनियां
प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया
अब हमारी बारी है l
छोटे-छोटे कदमों से शुरुआत करें समय भी अनुकूल है आज आओ एक पौधा लगाएं यही हमारा संकल्प हो आज !
🙏🏻 विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🏻

जगदीश चन्द्रा
ONE EARTH
ME & MY EARTH