आद. आपका वन और वन्यप्राणियों के प्रति प्रगाड़ और अगाध प्रेम तो म. प्र. के मुख्यमंत्री बनने के कुछ माह के भीतर ही दिखने लगा था l
*माधव राष्ट्रीय उद्यान को 9वां टाइगर रिजर्व घोषित करना ल
*भोपाल-ओबेदुल्लागंज-सीहोर के जंगलों के एक बड़े क्षेत्र को आपने रातापानी “बाघ परियोजना” में सम्मलित कर अद्भुत मिसाल कायम की है l
*चीता पुनर्वास अभियान के लिए कूनो नेशनल पार्क के बाद, हाल ही में गांधी सागर अभयारण्य में चीतों को छोड़ा गया।
*भोपाल से लगे हुऐ एक बड़े वन क्षेत्र को रातापानी बाघ परियोजना के रूप में मूर्तरूप देना
*हाथियों की मॉनिटरिंग और संरक्षण -बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मृत्यु के मामले के बाद आपके निद्रेश पर 6 विशेष दलों का गठन किया गया। इन दलो में कई स्टाफ को हाथियों की मॉनिटरिंग और सुरक्षा के लिए तैनात किया गया और रेस्क्यू किए गए हाथियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया।
*वन्य प्राणी बोर्ड की सतत समीक्षा और दिशा-निर्देश – आपके मुख्यमंत्री रहते हुऐ मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 25वीं बैठक की अध्यक्षता की और बोर्ड की गतिविधियों की समीक्षा कर आपने अधिकारियों को संरक्षण एवं कुशल प्रबंधन के दिशा-निर्देश दिए। यह वन्य प्राणी संरक्षण नीतियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
*”वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका” की कार्यशाला का आयोजन कराकर वन्य जीवों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण को विकसित भारत की कड़ी में आपके प्रयोग सर्वमान्य परिलक्षित हो रहे हैं।
*आपकी पहल पर, हाल ही में भारत देश में पहली बार भारतीय रेल की ओर से इस प्रदेश की रेल्वे लाइन पर भोपाल-बुदनी के बीच मिडघाट रेलवे ट्रेक के ऊपर से के ऊपर से वन्यप्राणियों के सुलभ आवागमन हेतु दो बड़े “ओवरपास” के निर्माण की स्वीकृति निश्चित ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मील का पथर (Milstone) साबित होगा l
सारांश में, महोदय आपके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश राज्य ने वन और वन्य प्राणी संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। टाइगर रिजर्व की स्थापना, चीता पुनर्वास, हाथी मॉनिटरिंग, और प्रशासनिक सुधार जैसे कदम राज्य को वन्य जीव संरक्षण और वाइल्डलाइफ टूरिज्म में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। मध्यप्रदेश की ‘टाइगर स्टेट’ और जैव विविधता संरक्षण की पहचान को और मजबूत करने के लिए आपके प्रयास सराहनीय हैं l
मैं आपका हृदय से वंदन एवं अभिनंदन करता हूँ l
एवं म. प्र. राज्य की पूरी fraternity को भी प्रणाम करता हूँ
जगदीश चन्द्रा
से. नि. IFS बैच 1990
प्रकाशक और सम्पादक
ME & MY EARTH
त्रेमासिक पर्यवारण पत्रिका